चतरा, नवम्बर 13 -- चतरा संवाददाता समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को उपायुक्त कीर्तिश्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए विभिन्न स्तरों पर प्रगति एवं कमियों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान निजी विद्यालयों की संबद्धता से संबंधित सत्यापन प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर टंडवा एवं चतरा प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारियों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा दोनों का मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सत...