पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू इकाई ने सोमवार को 18 वां जिला अधिवेशन का आयोजन किया। इस दौरान मेदिनीनगर कार्यालय से लेकर पलामू उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकालकर पलामू जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि पलामू की जमीन को बड़े बड़े पूंजीपतियों के हाथों ने बेचा जा रहा है। सरकारी तंत्र आम जनता की समस्याओं के समाधान के जगह उल्टे ग्रामीणों पर शोषण कर रहा है। जिला सचिव रुचिर तिवारी ने पलामू को झारखंड के उप राजधानी बनाने की मांग की। रैली में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता , जितेंद्र सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, अभय कुमार के अलावे कई कार्यकर्ता शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...