पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। सभी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें हो चुकी हैं, जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई। उपायुक्त समीरा एस और पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को मेदिनीनगर के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। इनमें दुर्गा बाड़ी, साहित्य समाज चौक स्थित जिला केंद्रीय पुस्तकालय परिसर का पंडाल, हाउसिंग कॉलोनी का सार्वजनिक पूजा पंडाल और रेड़मा चौक स्थित विद्युत कार्यालय के समीप का पंडाल शामिल रहा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति, अग्निशमन उपकरण, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। साहित्य समाज चौक और हाउसिंग कॉलोनी पंडाल समितियों को पानी निकासी की विशेष व्यवस्था सुन...