गढ़वा, जुलाई 3 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत सदर प्रखंड अंतर्गत हूर मैदान में गुरुवार को आयोजित होने वाले एनएच 75 फोरलेन बाइपास के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त दिनेश कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार कार्यक्रम स्थल हूर मैदान पहुंचे। विदित हो कि आयोजित किए जाने वाले फोरलेन बाइपास उद्घाटन कार्यक्रम में गढ़वा जिला समेत अन्य जिलों/क्षेत्रों के आमजनों के सम्मिलित होने की भी संभावना है। उक्त कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी शामिल होंगे। उसके मद्देनजर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में किये जाने वाले सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया। मैदान में बनाये गए मंच, टेंट, सिटिंग अरेंजमेंट, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस...