चतरा, अगस्त 14 -- चतरा प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। रिहर्सल कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के आगमन पर परेड की सलामी दी गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्रमश: एसएसबी,जिला पुलिस बल (पुरुष -दो प्लाटून), जिला पुलिस बल महिला एवं होमगार्ड की टुकड़ियों ने आकर्षक प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उपायुक्त ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान उपायुक्त ने परेड में शामिल सभी जवानों, बैंड पार्टी, विद्यालयों के बच्चों एवं पदाधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शु...