चतरा, अक्टूबर 29 -- चतरा, संवाददाता। छठ महापर्व के प्रथम अघ्र्य के पूर्व उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने मां भद्रकाली मंदिर के समीप स्थित प्रमुख छठ घाट का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा शजहूर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन छठ महापर्व को लेकर पूरी तरह सतर्क एवं तैयार है। घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए विशेष प्र...