कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ऋतुराज ने शुक्रवार को ईवीएम वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली तथा भौतिक संरचना की गहन समीक्षा की। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ईवीएम की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए, साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया जाए। उन्होंने सुरक्षा उपायों की निरंतर निगरानी करने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुदृढ़ करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...