कोडरमा, जनवरी 2 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को सीधे प्रशासन के समक्ष रखा। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने एक-एक फरियादी की बात गंभीरतापूर्वक सुनी और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनता दरबार में योगदान से संबंधित शिकायतें, रोजगार सेवक चयन से जुड़े मामले, भवन निर्माण के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराने के आवेदन, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों के डीलरों से संबंधित शिकायतें, आवास योजना का लाभ दिलाने, विद्यालय स्थानांतरण सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों की तत्काल जांच कर नियमानु...