कोडरमा, नवम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे। दरबार में ग्रामीणों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, जमीन विवाद, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। उपायुक्त ने एक-एक आवेदक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी मामलों पर त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिया गया ...