कोडरमा, जून 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत ग्राम बंदरचौकवा का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र, अबुआ आवास योजना तथा मनरेगा के तहत चल रही बागवानी योजना का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को दी जा रही पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच तथा शिक्षण गतिविधियों की जानकारी ली और सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। अबुआ आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता की जांच करते हुए उन्होंने कार्य को तय समय सीमा में पूरा करने को कहा। वहीं, मनरेगा के तहत संचालित बागवानी योजना की सराहना करते हुए उन्होंने इसे ग्रामीणों के लिए स्वरोजगार का सशक्त माध्यम बताया। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाएं तभी सफल मानी...