कोडरमा, अगस्त 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में आम जनों की समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने जनता दरबार में अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। जनता दरबार में मुआवजा दिलाने, जबरन जमीन पर घर बनाने, आवास निर्माण के लिए सरकारी भूमि उपलब्ध कराने, खातियानी जमीन पर कब्जा करने, जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने, आवास योजना का लाभ दिलाने जैसी कई समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ऋतुराज ने संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करें और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिं...