कौशाम्बी, जुलाई 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का क्रियान्वयन ठीक तरीके से नहीं कराने के आरोप में उपायुक्त उद्योग को दी गई विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि विलोपित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने मातहत अफसर के पक्ष से संतुष्ट होकर उनको यह राहत दी है। कौशाम्बी जिले में भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लागू है। आरोप था कि उपायुक्त उद्योग केके अमर ठीक तरीके से इस योजना का क्रियान्वयन नहीं करा रहे हैं। इसकी वजह से पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने 22 मई को उपायुक्त उद्योग को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी थी। साथ ही अपना पक्ष रखने के लिए समय भी दिया था। 24 मई को उपायुक्त उद्योग ने लिखित तौर पर अपना पक्ष प्रस्तुत क...