जमशेदपुर, अक्टूबर 14 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को उपायुक्त समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, अस्पताल के अधीक्षक, दोनों उपाधीक्षक, सभी विभागाध्यक्ष, भवन निर्माण कंपनी, बिजली विभाग, नगर निगम सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान अस्पताल को बेहतर स्थिति में लाने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा होगी। इससे पहले उपायुक्त ने कई कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया था, जिनकी वर्तमान स्थिति की वह रिपोर्ट भी लेंगे। अनुमान है कि उपायुक्त करीब दो घंटे तक एमजीएम अस्पताल में बैठक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...