पलामू, मई 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। युवा एकता मंच के जिलाध्यक्ष संदीप सरकार व समाजसेवी सह अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय वर्मन ने कहा कि सरकार की योजनाएं जरूरतमंद आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है। अबुआ आवास और पीएम आवास योजना में लूट मची है। जरूरमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। पलामू के सभी प्रखंडों में आवास योजना में भ्रष्टाचार चरम पर है। संपन्न लोगों को आवास योजना का लाभ मिल पा रहा है। जरूरतमंद आवास लेने के लिए भटक रहे हैं। सर्किट हाउस में संयुक्त प्रेस वार्ता दोनों ने आवास योजना में गड़बड़ी की उपायुक्त से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। दोनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से आमजन त्रस्त हैं। मरीजों को घटिया गुणवता की दवाईयां अस्पताल की ओर से उपलब्ध करायी जा रही ...