रुद्रपुर, जुलाई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जाधारी डॉ. गणेश उपाध्याय ने शनिवार को प्रेस को जारी बयान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के धान रोपाई कार्य को ढकोसला बताया है। उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य की धामी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने के मामले को केंद्र सरकार का मामला बताते हुए हाईकोर्ट में किसानों के हितों के खिलाफ काम करती है। वहीं केंद्रीय सरकार के विषय यूसीसी कानून को प्रदेश में लागू कराकर अपने मुंह मियां मिट्ठू बनती है। यूसीसी भी केंद्र सरकार का मामला था, लेकिन धामी सरकार ने इसमें दिलचस्पी लेते हुए राष्ट्रपति के हस्ताक्षर करवाने के बाद इसे राज्य में लागू भी कर दिया है, लेकिन उन्होंने किसान हितों के मामले में अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने यूसीसी की तरह ही...