रिषिकेष, जून 14 -- परवादून बार एसोसिएशन के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष समेत सात पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए, जबकि उपाध्यक्ष पर रण बहादुर ने सात मत, सह सचिव पर मोहम्मद अब्दुल्लाह जुबेर ने नौ मत और 5 प्लस सदस्य में मोईन अहमद सिद्दीकी ने 46 मतों से विजय प्राप्त की। शनिवार को डोईवाला तहसील में परवादून बार एसोसिएशन के चुनाव हुए, जिसमें तीन पदों उपाध्यक्ष, सह सचिव और 5 प्लस सदस्य पर सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मत डाले गए। जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू की गई और परिणाम की घोषणा की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद पर फूल सिंह वर्मा, सचिव पद पर मनोहर सैनी, कोषाध्यक्ष पद पर अरुण कुमार, ऑडिटर मोनिका, पुस्तकालय अध्यक्ष तरन्नुम सलीम, 7 प्लस सदस्य पद पर सुमित, 3 प्लस पद पर भास्कर बलूनी निर्विरोध निर्वाचित ...