श्रीनगर, सितम्बर 17 -- गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में आगामी 27 सितम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठन आइसा ने उपाध्यक्ष पद पर शिवांक नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है। निवर्तमान छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री ने कहा कि विवि में अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किए जाने, प्रोफेशनल कोर्सों की फीस में की गई वृद्धि को कम किए जाने, बस स्टैंड के लिए टीन शेड लगाए जाने, लाइब्रेरी में छात्रों को लोकर की सुविधा दिए जाने, विवि के भीतर नई बसों को संचालित किए सहित छात्र हितों के मामलों में संघर्ष किया है। गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने कहा कि गढ़वाल विवि में आइसा छात्र संगठन स्वच्छ छवि से चुनावी मैदान में है। आइसा से घोषित उपाध्यक्ष प्रत्याशी शिवांक नौटियाल ने कहा कि गढ़वाल विवि के भीतर शैक्षणिक महौल को बनाए जाने, ...