लोहरदगा, अक्टूबर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष विनोद उरांव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिला पंचायत शाखा द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर बताया गया है कि 22 सितंबर को रीना कुमारी ने जिला परिषद अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दिया था। त्यागपत्र देने के 15 दिन की समाप्ति के बाद सात अक्तूबर से यह स्वत: प्रभावी हो गया है। नए अध्यक्ष का चुनाव होने तक विनोद उरांव जिला परिषद अध्यक्ष के कार्य और दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...