रुद्रपुर, अगस्त 8 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई। उपाध्यक्ष कलेक्ट्रेट पद पर लोकेन्द्र कुमार सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए एक दावेदार ने अपना नाम वापस लिया है। निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह ने बताया कि नाम वापसी के बाद जिला बार चुनाव के लिए कुल 32 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं चुनाव में 604 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नामाकंन पत्रों की जांच और वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए 2, सचिव के लिए 3, उप सचिव के लिए 5, कोषाध्यक्ष के लिए 4, लेखा परीक्षक के लिए 2 और पुस्तकालय प्रभारी पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसके अलावा वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए 5 अधिवक्त...