सीतामढ़ी, मई 22 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टाफ आशीष शर्मा की मौत की दुखद घटना पर बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, जिला इकाई सीतामढ़ी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत कर्मी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही संघ ने इस मामले में उपाधीक्षक पर की जा रही संभावित अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर कड़ा विरोध जताया है। संघ के डॉ. अमरनाथ यादव ने कहा कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी पर नर्सिंग संघ के दबाव में आकर बिना तथ्यात्मक और निष्पक्ष जांच के कार्रवाई करना न्यायसंगत नहीं होगा। यदि ऐसा होता है तो यह केवल एक वरिष्ठ अधिकारी को बलि का बकरा बनाने जैसा होगा, जिसका व्यापक प्रभाव स्वास्थ्य तंत्र पर पड़ेगा।बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं, घटना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच हो, बिना जांच के किसी अधिकार...