पूर्णिया, नवम्बर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।अब उपादान विक्रेता सिर्फ बीज या खाद बेचने वाले नहीं बल्कि किसानों के साथी और मार्गदर्शक बनेंगे। इसी उद्देश्य से कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ में मंगलवार को कृषि प्रसार सेवाओं में डिप्लोमा प्रशिक्षण कार्यक्रम का 30वां सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. के. एम. सिंह और भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलीप कुमार महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रशिक्षण मैनेज हैदराबाद के सहयोग से पिछले एक वर्ष से चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से उपादान विक्रेताओं को लाइसेंस के साथ कृषि के गहराई से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। डॉ. दिलीप महतो ने रबी फसलों में जल प्रबंधन विषय पर बोलते हुए कहा कि पानी फसलों के लिए अत्यंत मूल्यवान है ज...