नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उपहार सिनेमा अग्निकांड पीड़ित संघ (एवीयूटी) को निर्देश दिया कि वह दिल्ली सरकार द्वारा बताए गए टॉमा सेँटर्स का दौरा करें। इनके निर्माण में अंसल बंधुओं द्वारा जमा कराए गए 60 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत, न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर इन केंद्रों में किसी सुविधा की कमी पाई जाती है, तो सुधार के लिए जरूरी आदेश दिए जाएंगे। पीठ ने उपहार पीड़ितों के संघ की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत मेहता से कहा कि वह ट्रॉमा सेंटर का दौरा करने के लिए किसी को नियुक्त करें। दिल्ली सरकार का दावा है कि इन ट्रॉमा सेंटर का निर्माण अंसल बंधुओं द्वारा दिए गए 60 करोड़ रुपये सहित अन्य धनराशि से किया गया। पीठ ने सुझाव दिया कि ए...