पीलीभीत, फरवरी 14 -- पीलीभीत। जीसीआई पर्ल ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ समय बिता कर उनके दुख दर्द को समझा। बुजुर्गों के साथ भोजन कर उनको चिकित्सा किट वितरण की गई। साथ ही सामाजिक रूप से उनकी सहभागिता को लेकर प्रयास किया। संस्था की अध्यक्ष राशिका देव शांतम ने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य समाज के उपेक्षित वर्ग को पुनः जीवन से जोड़ने की महत्वपूर्ण पहल है। इस पहल के बाद बुजुर्गों के चेहरे पर रौनक आ गई। सेक्रेटरी समीक्षा रामचंदानी व सदस्य कनिका अग्रवाल व मोनीषा बग्गा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...