खगडि़या, मई 23 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत का उपस्वास्थ्य केंद्र भूत बांग्ला में तब्दील हो गया है। इस उपस्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एनएम को मुखिया व ग्रामीणो को एनएम सें भेंट नहीं होती है। आज स्थिति यह है कि दरियापुर पंचायत का उपस्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के उपयोग में लायी जा जा रही जीवन रक्षक दवाईयां झोला में घूम रहा है। सिर्फ और सिर्फ प्रतिराक्षण के दिन ही यह दवाईयों का झोला व एएनएम आंगनबाड़ी केंद्र पर दिखती हैं। लोगों ने कहा उपस्वास्थ्य केंद्र संचालन के दौरान वर्ष में एक भी दिन जरुरी कागजातों पर पंचायत के जनप्रतिनिधि के हस्ताहक्षर कि जरूरत होती हैं या नहीं। यह बात तो भलीभांति विभाग के अधिकारी समझते होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में प्रखंड के दरियापुर भेलवा पंचायत में लोगो व पशुओ की स्वास्थ्य ...