पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। सरकार से हर माह पगार लेने के बाद भी सीएचसी के चिकित्सक और कर्मचारी कामचोरी करने में लगे हुए है। समय से न आना उनकी आदत में सुमार हो गया तो हाजिरी में भी खेल किया जा रहा है। कारण है कि उनकी हाजिरी को स्थानीय अधिकारी चेक ही नहीं करते है। सीएमओ ने जब औचक हाजिरी रजिस्टर को चेक किया तो वह दंग रह गए। रजिस्टर में कुछ कई दिनों से गायब चल रहे थे तो कोई संबंधित को बिना बताए ही सीएल पर था। ऐसे एक चिकित्सक सहित छह लोगों का सीएमओ ने स्पष्टीकरण तलब कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की मनमानी लगातार हाबी है। उनकी नजर में अधिकारी कोई नहीं है। ऐसे में वह सुबह कब आए और कब बिना बताए सीएल लेकर अथवा गायब हो जाए पता नहीं चल पाता है। उपस्थित रजिस्टर में चल रहे इस खेल का खुला...