अंबेडकर नगर, जून 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीएचसी टांडा के औचक निरीक्षण के दौरान अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ को चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही मिली। तीन चिकित्सक रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर नदारद मिले। इसमें से एक चिकितसक की हस्ताक्षर ही उन्हें संदिग्ध लगी। अपर सीएमओ ने एक चिकित्सक का दो दिन, जबकि दो अन्य चिकित्सकों का एक दिन का वेतन काटने का निदे्रश दिया। साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो कार्रवाई की जाएगी। अपर सीएमओ डॉ रामानंद सिद्धार्थ सीएचसी टांडा के निरीक्षण पर पहुंचे। उपस्थित रजिस्टर का अवलोकन किया, तो पता चला कि डॉ पीके चौधरी, डॉ सरस्वती व डॉ चंद्रेश ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर तो किया है, लेकिन वह अस्पताल मौजूद नहीं हैं। वहां मौजूद जिम्मेदार यह जानकारी नहीं दे सके कि वह क...