मुजफ्फरपुर, फरवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा में शुक्रवार को दोनों पालियों में विज्ञान का पेपर हुआ। सुबह पहली पाली की परीक्षा शुरू होते ही एक केंद्र पर एकसाथ आधा दर्जन छात्राएं बीमार हो गईं। किसी को उल्टी होने लगी तो कई छात्राओं ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें केंद्र पर ही प्राथमिक उपचार देने के साथ नाश्ता कराया गया। वहीं, एक केंद्र पर उपस्थिति बनने से पहले ही छात्रा बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद लौटने पर उसे केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में छात्रा बिना परीक्षा दिए ही लौट गई। उधर, कई केन्द्रों पर आधे दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों का नाम बिहार बोर्ड के एप पर से गायब मिला। इसकी वजह से अनुपस्थित छात्रों की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में परेशानी हुई।...