शाहजहांपुर, मार्च 2 -- परिषदीय स्कूलों में बच्चों की कम उपस्थिति होने पर बीएसए ने भावलखेड़ा ब्लॉक के बाड़ीगांव गांव में पहुंचकर अभिभावकों से मिली। तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उन्हें समझाया। बीएसए ने स्कूल की इंचार्ज अध्यापक सोफिया बेगम एवं खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्रा तथा शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियो के साथ गांव में उपस्थिति बढ़ाने के लिए विद्यालय समय के उपरांत गांव में घर-घर जाकर भ्रमण किया गया। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला स्काउट कैप्टन दीपेंद्र कौर, एसआरजी अश्वनी अवस्थी, अरुण गुप्ता, ममता शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रदेश संगठन मंत्री अर्चना तिवारी, जिलाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, नितिन मिश्रा, रविंद्र पाल प्रजापति, डा. विनय गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष भावलखेड़ा राजक...