मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता उपस्थिति फर्जीवाड़ा में पकड़े गए शिक्षक स्पष्टीकरण भी नहीं दे रहे हैं। जिले के तीन दर्जन से अधिक शिक्षक इस वजह से निलंबन के घेरे में हैं। ई-शिक्षा कोष की जांच के दौरान उपस्थिति फर्जीवाड़ा करते धरे गए इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसमें लगभग 40 शिक्षक ऐसे हैं जिनकी उपस्थिति एक ही कपड़े में 10 से 12 दिनों तक बनी है। वहीं, कई के घर पर रहकर ही उपस्थिति बनाने का मामला सामने आया है। यही नहीं, इसमें कई शिक्षक ऐसे भी धरे गए हैं जो स्कूल नहीं आ रहे हैं, लेकिन उनकी उपस्थिति दूसरे के मोबाइल में लगी फोटो और वीडियो से बनाई गई है। मई में अलग-अलग दिनों में स्कूलों की जांच में इन शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था। यही नहीं, कई शिक्षक ऐसे भी रहे जो नवम्बर से लेकर अप्रैल तक स्कूल से अनुपस्थित है...