गढ़वा, नवम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीय कृत प्लस टू स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य ने की। अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा 75 प्रतिशत उपस्थिति की गाइडलाइन जारी की गई है, लेकिन ग्रामीण परिवेश की चुनौतियों के कारण बड़ी संख्या में छात्र इस मानक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। खेत-घर के कार्य, पारिवारिक जिम्मेदारियां, परिवहन की कमी और अन्य कठिन परिस्थितियां विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर असर डालती हैं। उक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रस्ताव रखा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म बिना किसी बाधा के भरा जाना चाहिए, ताकि कोई भी छात्र परीक्षा से वंचित न हो और उनके भविष्य पर कोई नकारात्मक असर न पड़े। इस प्रस्...