नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नाम लिखाकर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को सेमेस्टर परीक्षाओं को देने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने अपने यहां नोटिस जारी कर कहा है कि यदि छात्र की उपस्थिति डीयू के नियमानुसार कम हैं तो उनको परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों की कुल उपस्थिति (अटेंडेंस) सेमेस्टर-II में 66.67 फीसदी से कम है, उन्हें मई-जून 2025 में होने वाली सेमेस्टर-एंड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कॉलेज प्रशासन ने इस कदम को विश्वविद्यालय के नियमों के अनुरूप बताया है और छात्रों को समय रहते चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अ...