पूर्णिया, अगस्त 10 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी अनुमंडल मुख्यालय स्थित उपसमाहर्ता भूमि सुधार पदाधिकारी पर अधिवक्ताओं ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए कोर्ट के कार्यों से खुद का अलग कर लिया है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मो. अयुब ने बताया कि बीते 4 अगस्त दिन के करीब 3:00 बजे सभी अधिवक्ता उपसमता भूमि सुधार बायसी का कोर्ट कर रहे थे। वे अपने पक्ष के तरफ से गवाही कराने मौजूद थे। जिरह के लिए जब कहा गया मेरे संग के अधिवक्ता मो. यासीन आलम प्रतिवादी की तरफ से उपस्थित थे। इस दौरान उपसमाहर्ता से वकीलों की बहस होने लगी। विवाद बढ़कर प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी तक पहुंच गई। उपसमाहर्ता के व्यवहार से अधिवक्ता को आत्मसम्मान पर ठेस पहुंची है। अधिवक्ता संघ के सचिव प्रदीप यादव ने कहा कि पूर्व में भी डीसीएलआर के द्वारा अधिवक्ताओं के साथ कई अभद्र टिप्पणी की गई ह...