लखीसराय, अप्रैल 12 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बड़हिया के उपसभापति गौरव कुमार ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा पटना में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार को सौंपा है। गौरव कुमार के साथ बिहार के विभिन्न नगर परिषदों के अन्य 50 उपसभापतियों ने भी सामूहिक रूप से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। इस्तीफे के बाद गौरव कुमार ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि उन्होंने यह कदम न सिर्फ बिहार सरकार की अनुचित और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उठाया है। बल्कि नगर परिषद के अंतर्गत हो रही मनमर्जी से आहत होकर भी निर्णय लिया है। गौरव कुमार ने कहा कि सरकार के गलत नीतियों की वजह से उन्हें आम जनता से जुड़े कल्याणकारी कार्यों को निष्पादित करने में भारी कठिनाई आती है। हम जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि हैं, लेकिन सरकार की नीतियो...