मऊ, जून 30 -- दोहरीघाट। ऋषिकांत राय को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के उपसभापति बनाए जाने के बाद दोहरीघाट में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम सब पूरी ताकत से केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे। ऋषिकांत राय ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को जो जिम्मेदारी नेतृत्व ने दी है। यह मेरे लिए सम्मान का विषय है। मैं नेतृत्व के साथ ही आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाऊंगा। इस दौरान पूर्व चेयरमैन गुलाबचंद गुप्ता, विनय राय बंटी, अवधेश राय, उज्ज्वल जायसवाल, प्रह्लाद दास गुप्ता, संजय चौहान, गुड्डू, संतोष, पप्पू, विनय, आजाद, सुरेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...