फतेहपुर, जुलाई 17 -- फतेहपुर। विकास भवन के सभागार में एडीएम अविनाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस आयोजित किया गया। जहां पर उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र सिंह ने तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए धान नर्सरी की समय से रोपाई, जिप्सम के उपयोग, मृदा परीक्षण, गोबर खाद के प्रयोग, जल संचयन के लिए किसानों से अपील की गई। खागा उपसंभागीय कार्यालय में सात दिन पूर्व जला ट्रांसफार्मर आज तक न बदले जाने से मृदा परीक्षण के कार्य प्रभावित हो रहे है। जिसको लेकर किसान दिवस में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने ट्रांसफार्मर बदलाए जाने की मांग की। वहीं बहुआ ब्लॉक के कोरारी निवासी बाबू सिंह ने बहुआ पावर हाउस में अधिक लोड होने से बंधवा पावर हाउस निर्माण, अजय प्रजापति ने फसलों की बुआई में दिक्कतों को देखते हुए पलिया पावर हाउस को बेरागढीवा पावर हाउस से जोड़ने, वृष...