जमशेदपुर, अप्रैल 4 -- रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। उपविकास आयुक्त एवं उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर विधि व्यवस्था और स्वच्छता का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, यातायात प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। प्रशासन द्वारा रामनवमी को लेकर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से आयोजन संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...