प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- खाना बनाने के लिए उपले निकालते समय पहले से बैठे सांप ने युवती को डस लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बगैर पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बाघराय थाना क्षेत्र के झझवारा रामदास पट्टी गांव निवासी हरीलाल यादव की 22 वर्षीय बेटी रोशनी गुरुवार को खाना बनाने के लिए घर में रखे उपले (गोबर की कंडी) निकालने गई। तभी पहले से बैठे सांप ने उसे डस लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। बेटी की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...