शामली, नवम्बर 17 -- एक गांव एक महिला ने दो लोगों पर छेड़छाड़ कर मारपीट का आरोप लगाते हुए चौसाना चौकी पर तहरीर दी है। आरोप है कि बीते 14 नवंबर की शाम करीब पांच बजे की है जब वह उपले फोड़ने का विरोध कर रही थी, इसी बात पर रविंद्र पुत्र प्रेम से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर रविंद्र ने उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौच की। पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने छेड़छाड़ की। इस दौरान उसका पिता भी मौके पर आ गया और दोनों ने अभद्रता की। महिला का आरोप है कि उसके बेटे के साथ भी गलत व्यवहार किया गया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का कहना है कि तहरीर देने के बावजूद कई दिन बीत जाने तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...