बदायूं, फरवरी 20 -- उपले तोड़ने का विरोध करना मां-बेटों के लिए महगा पड़ा। गांव एक युवक ने बैलगाड़ी से महिला के उपलों को तोड़ दिया। विरोध करने पर महिला व उसके बेटों के साथ मारपीट की गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो सगे भाइयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव तिगरा निवासी गुड्डो देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 18 फरवरी की शाम वह अपनी जगह में उपले थाप रही थी। इसी दौरान गांव का ही अंकित डनलप लेकर आया और उपलों को कुचलता हुआ चला गया। विरोध करने पर गालियां देने लगा। लोगों ने उस समय मामला रफादफा कर दिया। जब वह अपने घर पहुंची तो आरोपी लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और गालगलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे पीटना शुरू कर दिया। बेटे रोहित और धर्मेंद्र ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घाय...