हाथरस, अप्रैल 25 -- उपले टूटने पर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, पांच घायल - कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव सांदलपुर का मामला - पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल हाथरस। सासनी के एक गांव में उपले टूटने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। दानों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें पांच महिला-पुरुष घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया। कोतवाली सासनी के गांव सांदलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर उपले टूटने पर विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद उनके बीच देखते ही देखते मारपीट होने लगी। यहां पर लाठी-डंडे चल गए। यहां पर हुई मारपीट में नरेश पुत्र सौदान, मीना देवी पत्नी नरेश, भोला पुत्र नरेश, गोला पत्नी गोपाल, रश्मि पुत्री राजू घायल हो गए। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर...