हाथरस, अक्टूबर 7 -- हाथरस। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में 14/15वें वित्त आयोग में उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अवशेष कार्यों में प्रगति लाते हुए निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्णढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर निकायों में वित्त आयोग से स्वीकृत सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि आनारंभ कार्यों को तत्काल प्रारंभ किया जाए तथा अवशेष/अपूर्ण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि नये स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया समय से पूर्ण कराई जाए ताकि धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग द्...