जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- उपलब्धि/ चिरका से वित्त वर्ष 2025-26 का 600वां लोकोमोटिव रवाना मिहिजाम,प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे की अग्रणी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव निर्माता चिरेका ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के 223 कार्य दिवसों में सबसे तेज 603 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का उत्पादन करके एक नया अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को 603 वां इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव चित्तरंजन वर्कशॉप परिसर से रवाना किया गया। उत्पादित 603 इंजनों में से 448 इलेक्ट्रिक इंजन चितरंजन यूनिट द्वारा और चिरका की दानकुनी यूनिट द्वारा 155 इंजन बनाए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के रिकॉर्ड 603 इंजनों का उत्पादन 2024-25 की तुलना में 48 कार्य दिवसों पहले ही पूरा कर लिया गया है। सबसे तेज 603 इंजनों के इस मुकाम को हासिल करने में, चिरका की दानकुनी स्थित सहायक इकाई ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दानकुन...