बरेली, नवम्बर 13 -- ‎बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी रोपण के डायरेक्टर प्रो. राजीव आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ एक अंत नहीं, बल्कि जीवन की नई यात्रा की शुरुआत है। आज का युग तकनीकी क्रांति का है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग, स्वचालन और सतत प्रौद्योगिकियां हर क्षेत्र को नया रूप दे रही हैं। ऐसे समय में विद्यार्थियों को नवाचार, सहयोग और समस्या-समाधान की भावना के साथ आगे बढ़ना होगा। ‎उन्होंने नई शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति बहु-विषयक शिक्षा, अनुसंधान आधारित अध्ययन और डिजिटल कौशल को बढ़ावा देती है। साथ ही, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, आत्मनिर्भर भा...