जमुई, जुलाई 3 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा निवासी संजय उर्फ गुड्डू बंका की उपलब्धियों की किलंगी में एक और तमगा जुड़ गया है। श्री बंका झारखंड के संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष चुने गए हैं। अपने इस लाल के झारखंड में भी कामयाबी के झंडे गाड़ने के साथ-साथ कई नामचीन संस्थाओं में प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित करने पर श्री बंका के गृह प्रखंड झाझा के लोग खुद को गर्वित-गौरवांवित महसूस करते दिख रहे हैं। ध्यान रहे कि देवघर की एक रसूखदार व्यावसायिक व सामाजिक हस्ती माने जाने वाले श्री बंका बीते साल बाबाधाम देवघर के श्री श्याम मंदिर के भी अध्यक्ष चुने गए थे। और.....अब उनके पड़ोसी प्रदेश की चैंबर के भी उपाध्यक्ष जैसे अहम ओहदे के लिए भी चुना जाना स्वत: इस बात की पुष्टि करता है कि झाझा की मिट्टी के इस लाल की देवघर के भी सामाजिक,धार्मिक ए...