मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के किसान अब फसल ही नहीं बल्कि बीज का भी उत्पादन करने लगे हैं। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक किसानों के खेत पर समय-समय पर जाकर अपनी निगरानी में बीज तैयार कराते हैं। कृषि वैज्ञानिक के सहयोग से जिले के 50 किसान अब तक चना और मसूर का बीज उत्पादन कर चुके हैं। वैज्ञानिक के सहयोग से किसानों द्वारा तैयार बीज सर्टिफाइड होता है। जिसकी उत्पादन क्षमता बाजार के बीज से 10 प्रतिशत अधिक होती है। किसानों को उत्पादित बीज की बिक्री के लिए बाजार में भटकना नहीं पड़ता है। बल्कि किसान तैयार बीज कृषि विज्ञान केन्द्र लाते हैं, जहां मशीन से बीज की ग्रेडिंग के पश्चात ए ग्रेड का बीज बाजार से 25 प्रतिशत अधिक मूल्य पर खरीद लिया जाता है। किसानों से बीज खरीदने के साथ बैंक एकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। कृष...