बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- उपलब्धि : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में फेको तकनीक से 11 का हुआ ऑपरेशन 3 महिला समेत 11 मरीजों की हुई सफल सर्जरी सभी को दिया गया मुफ्त लेंस और चश्मा नालंदा-नवादा समेत आसपास जिलों के मरीजों को अब नहीं जाना पड़ेगा पटना फोटो : आई 01: पावापुरी बीमिम्स अस्पताल में मंगलवार को आंखों की सफल सर्जरी के बाद मरीजों के साथ प्राचार्य प्रो. डॉ. सर्विल कुमारी व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। भगवान महावीर आर्युविज्ञान संस्थान (बीमिम्स) यानि पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेत्र विभाग में फेको विधि से आंखों का ऑपरेशन शुरू हुआ। मंगलवार को यहां अत्याधुनिक फेको विधि से तीन महिला समेत 11 मरीजों की आंखों की सफल सर्जरी की गई। यह पहली बार है, जब बीमिम्स में आधुनिक तकनीक से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया। सभी मरीजों को अस्पताल की ओर से मुफ्त में ...