मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय गुणवत्ता मूल्यांकन (एनक्यूएएस) के मानकों की कसौटी पर खरा साबित करने को चल रही कवायद आहिस्ता-आहिस्ता करके रंग ला रही है। मुरादाबाद जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे चार और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिफाई घोषित किया गया है। आगामी वर्षों में सभी आरोग्य मंदिरों को इसके अंतर्गत क्वालिफाई होना अनिवार्य किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि अक्का डिलारी, सलेम सराय, नकट पुरी कला समेत चार नए आरोग्य मंदिर एनक्यूएएस के अंतर्गत क्वालिफाई हुए हैं। इसके तहत क्वालिफाई होने वाले जनपद के आरोग्य मंदिरों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...