बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- उपलब्धि : एक सप्ताह में डिजिटल सेवा देने में नालंदा ने 28 पायदान की लगायी छलांग मरीजों को ऑनलाइन स्वास्थ्य सुविधा देने में नालंदा 38वें से पहुंचा 10वें नंबर पर कर्मचारियों की मेहनत लायी रंग, 98.7 फीसद मरीजों को मिलने लगी डिजिटल सेवा फोटो : सदर अस्पताल : मॉडल हॉस्पिटल में गुरुवार को मरीज की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले में सरकारी अस्पतालों द्वारा मरीजों को दी जा रही ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में नालंदा जिले ने बड़ी छलांग लगाई है। एक सप्ताह में डिजिटल सेवा देने में नालंदा ने 28 पायदान की लंबी छलांग लगायी है। मरीजों को ऑनलाइन स्वास्थ्य सुविधाएं देने में नालंदा 38वें से 10वें नंबर पर पहुंच चुका है। कर्मचारियों की मेहनत रंग लायी है। 98.7 फीसद मरीजों को डिजिटल सेवा मिलने लगी है। वहीं वाइ...