अलीगढ़, नवम्बर 12 -- उपलब्धि : आईआईटी बॉम्बे का नॉलेज पार्टनर बना एएमयू ओपन सोर्स जियोस्पैशियल नॉलेज पार्टनर के रूप एएमयू को मान्यता खास बातें n वर्ष 2020 से ओपन सोर्स जियोस्पैशियल पर काम कर रहा है एएमयू n एएमयू से संबद्ध विमेंस कॉलेज की विशेषज्ञ इस प्रोजेक्ट में होंगी शामिल n यह प्रोजेक्ट भारतीय उपग्रह डेटा, स्वदेशी तकनीकों को देता खूब बढ़ावा n राष्ट्रीय जियोस्पैशियल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार 2024 हासिल कर चुका है एएमयू अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ मुस्लिम विवि में उपग्रह डेटा संग्रह और स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए एक और उपलब्धि हासिल कर ली। आईआईटी बाम्बे ने अलीगढ़ मुस्लिम विवि को ओपन सोर्स जियोस्पैशियल नॉलेज पार्टनर के रूप में चुना है। एएमयू को यह उपलब्धि वर्ष 2020 से ओपन सोर्स जियोस्पैशियल में निरंतर योगदान और राष्ट्रीय शिक्षा...