मुंगेर, दिसम्बर 31 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर का वर्ष 2025 उपलब्धियों से भरा रहा। नई उम्मीद और विकास की पगडंडी पर रेलवे सहित सिविल एरिया में कई कार्यों को अंजाम कुशलतापूर्वक किया गया। इससे शहर के लिए अच्छे दिन की शुरुआत हुई। एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारखाना जमालपुर में करीब 17 साल बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कदम पड़े। उन्होंने यहां कारखाना का सर्वांगीण विकास रथ के आगे बढ़ाने के लिए ना सिर्फ 140 करोड़ राशि से नवाजा, बल्कि एक्शन प्लान के तहत वेल्डिंग, न्युमेटिकस, हाइड्रोलिकस और मेकैटोनिक्स के पांच चरणों में कार्य शुरू करने की अनुमति दी। भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी), जमालपुर में मुंगेर जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार सृजन करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु नए नामांकन की प्रक्रिया नए वर्ष 2026 ...